Sunday, 26 November 2017

मंत्र शक्ति साधना शिविर, Delhi

भारतवर्ष के प्राचीन तपस्यारत ऋषि मुनियों ने अनूठी आध्यात्म विद्या अपूर्ण विशव को प्रदान है । अध्यात्म में उन्नति हेतु चक्रों के जागरण एवम कुंडलिनी शक्ति के सक्रियकरण के लिए जिस ऊर्जा , तेज एवम अग्नि की आवश्यकता होती है -----  उसके अनेक उपाय हैं जिसमें एक शक्तिशाली एवं सर्वसिद्ध उपाय है ----- मन्त्र साधना

*विशेष बिंदु ---  अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त ध्यान गुरु " अर्चना दीदी " की दिव्य उपस्तिथि*

मंत्र शक्ति साधना शिविर के लाभ

*     मंत्र सिद्धि द्वारा मनोकामना पूर्ति ।

*      चक्रों एवं कुंडलिनी शक्ति का सक्रियकरण

*      भीतर निहित क्षमताओं, सम्भावनाओं एवं शक्तियों का जागरण ।

*      मन की एकाग्रता में वृद्धि ।

*      मन, बुद्धि एवं शरीर की पवित्रता।

*      शारीरिक एवं मानसिक रोगों ( तनाव, अनिंद्रा ) आदि के उपचार में सहायक ।